बांग्लादेश में 3 हवाईअड्डों के रनवे के नवीनीकरण को मिली मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश सरकार ने हवाई उड़ानों की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए जेस्सोर, सैयदपुर और राजशाही हवाईअड्डों पर रनवे के नवीनीकरण की योजना को मंजूरी दे दी है।

बीडी न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल की कार्यकारी समिति ने मंगलवार को जेस्सोर एयरपोर्ट, सैयदपुर एयरपोर्ट और राजशाही के शाह मखदूम एयरपोर्ट पर रनवे पर डामर कंक्रीट की परत मोटी करने के लिए एक 566 करोड़ टाका की परियोजना को मंजूरी दी है।


प्लानिंग डिवीजन के सचिव एमडी असदुल इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ईसीएनईसी की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की।

असदुल ने कहा कि योजनाओं में एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग के आधुनिकीकरण और रनवे के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार करना शामिल है।

हसीना ने हवाईअड्डे के अधिकारियों को रात के समय की उड़ानों के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया है।


नवीनीकरण का काम जनवरी, 2021 से शुरू हो जाएगा और जून 2023 में पूरा करने का उद्देश्य है।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)