बांग्लादेश में जुए के संदेह में शामिल 3 भारतीय धरे गए

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 7 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश पुलिस ने देश में चल रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान कथित रूप से जुए में शामिल होने के आरोप में चटगांव में तीन भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है।

तीनों की पहचान सुनील कुमार (35), चैतन्य शर्मा (33) और सनी सांगू (30) के रूप में की गई है।


बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दौरान उन्हें शनिवार को जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम से हिरासत में लिया गया था।

चटगांव में पहाड़टली पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी), हसन इमाम ने आईएएनएस को बताया, पूछताछ के दौरान तीनों ने पुलिस को बताया कि वे एक बिजनेस ट्रिप पर हैं, पुलिस यह सत्यापित कर रही है कि वे इसमें शामिल हैं या नहीं।

हसन ने कहा, कोविड -19 स्थिति के बाद, किसी भी दर्शक को क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। ये तीनों विशेष टिकटों के साथ प्रवेश करने में सफल रहे। पुलिस अब टिकटों के सोर्स की तलाश कर रही है।


हसन ने कहा, संदिग्ध गतिविधि के कारण एक सुरक्षा एजेंसी द्वारा सूचित जाने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)