बांग्लादेश में नौका पलटी, 15 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 11 फरवरी (आईएएनएस)| बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को रोहिंग्या शरणार्थियों को ले जा रही एक नौका के पलट जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। बांग्लादेश तटरक्षक ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना सेंट मार्टिन द्वीप से 10 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में हुई।

सेंट मार्टिन स्टेशन के तटरक्षक बल के प्रमुख लेफ्टिनेंट कमांडर नईम उल हक ने बीडीन्यूज24 डॉट कॉम को बताया कि 62 लोगों को बचाया गया है।


हक ने कहा, “बचाव के प्रयास जारी हैं। नौसेना के जहाज तटरक्षक सदस्यों के साथ मौजूद हैं।”

तटरक्षक अधिकारियों का मानना है कि रोहिंग्या अवैध रूप से मलेशिया जा रहे थे।

लेकिन इस बात की पुष्टि होनी अभी बाकी है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)