बांग्लादेश में प्रवेश के बाद कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान बुलबुल

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 10 नवंबर (आईएएनएस)| चक्रवाती तूफान बुलबुल बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। मौसम अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है।

मौसम विभाग के निदेशक शमसुद्दीन अहमद के हवाले से बीडीन्यूज24 ने रविवार की सुबह बताया कि समुद्री बंदरगाहों को स्थानीय सावधानी संकेत संख्या-3 फहराने की सलाह दी गई है।


शनिवार की रात भूस्खलन के बाद, विभाग ने मोंगला और पायरा के समुद्री बंदरगाहों को ‘ग्रेट डेंजर सिंग्नल नंबर-10’ फहराने की सलाह दी है।

उत्तरी खाड़ी में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाओं और जहाजों को अगली सूचना तक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

इसी बीच, तूफान के तटीय क्षेत्र में तांडव से बांग्लादेश के पटुआखाली जिले में घर में पेड़ गिर जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई है और खुलना में भी एक अन्य व्यक्ति मारा गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)