बांग्लादेशी क्रिकेटर लंका प्रीमियर लीग में नहीं खेलेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने सोमवार को कहा कि वह किसी भी बांग्लादेशी क्रिकेटर को लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में हिस्सा लेते हुए नहीं देख रहे हैं क्योंकि उनके अपने घरेलू क्रिकेट में व्यस्त रहने की उम्मीद है।

नजमुल ने पत्रकारों से कहा, ” मुझे नहीं लगता है कि किसी भी बांग्लादेशी क्रिकेटर का एलपीएल में भाग लेने की संभावना है क्योंकि उस समय हमारा घरेलू क्रिकेट होगा और सभी उसमें व्यस्त होंगे।”


श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 1 अक्टूबर को होने वाली एलपीएल नीलामी के लिए करीब 150 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें क्रिस गेल, डैरैन सैमी, डैरेन ब्रावो, शाहिद अफरीदी, कोलिन मुनरो, मुनाफ पटेल और रवि बोपरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। एलपीएल की नीलामी एक अक्टूबर को होनी है।

एलपीएल की 14 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसमें पांच फ्रेंचाइजी भाग लेगी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी में कुल 19 खिलाड़ी होंगे, जिसमें छह विदेशी और 13 श्रीलंकाई खिलाड़ी होंगे।

– -आईएएनएस


ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)