बायर्न म्यूनिख ने इस्पानयोल के मार्क रोका से किया करार

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने इस्पानोयल के मिडफील्डर मार्क रोका के साथ करार कर किया है। 23 साल का यह खिलाड़ी 2025 तक क्लब में रहेगा।

क्लब के बोर्ड सदस्य हसन सालिहामिड्जिक ने रविवार को एक बयान में कहा, “हम मार्क रोका के साथ करार कर काफी खुश हूं। वह हमारे टीम के लिए सबसे सही विकल्प हैं, एक खिलाड़ी के तौर पर भी और एक इंसान के तौर पर भी। वह हमारे साथ यहां लगातार सुधार करते रहेंगे। हमें उम्मीद है कि वो हमारी टीम में अच्छा योगदान देंगे।”


रोका ने स्पेन के क्लब के लिए कुल 121 मैच खेले हैं और तीन गोल किए हैं।

रोका ने कहा, “मैं इस बात से काफी खुश हूं। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मुझे लगता है कि बायर्न म्यूनिख विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्लब है और उसकी एक मजबूत परंपरा है। मैं इस महान क्लब के साथ खेलने के लिए तैयार हूं।”

–आईएएनएस


एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)