बदायूं: BJP प्रत्याशी ने हलफनामे में छुपाई शादीशुदा होने की बात, समाजवादी पार्टी में हैं पति

  • Follow Newsd Hindi On  
बदायूं: BJP प्रत्याशी ने हलफनामे में छुपाई शादीशुदा होने की बात, समाजवादी पार्टी में हैं पति

उत्तर प्रदेश के बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर संघमित्रा मौर्य ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने हलफनामे में अपने शादीशुदा होने की बात को छिपाया है। बता दें कि संघमित्रा की शादी डॉ. नवल किशोर शाक्य से हुई है। लेकिन फिलहाल उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। इसी वजह से संघमित्रा ने अपने विवाहित होने की बात का जिक्र नहीं किया है।

बदायूं लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले संघमित्रा मौर्य ने जिले भर से आई भीड़ को संबोधित किया। इस दौरान संघमित्रा के पिता और सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम सहित क्षेत्र के विधायक उपस्थित थे।


मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मंच से सबसे बड़ी गुंडी बनने वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैं ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कर रही थी। मैं यहां बदायूं की जनता के मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए आईं हूं। अगर किसी ने भी इससे खिलवाड़ करने की कोशिश की तो ईंट का जवाब पत्थर से दूंगी। ये आज भी मैं कह रही हूं। उन्होंने कहा कि पांच साल तक पीएम ने गरीबी, पिछड़ों व निचले तबके के लोगों का दुख-दर्द समझकर उनकी समस्याओं को हल किया है। जनता को विकास से जोड़ने का काम किया है। इसलिए लोग मोदी को पसंद कर रहे हैं।

डॉक्टर संघमित्रा मौर्य ने अपने नामांकन में दिए गए शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास रिवॉल्वर, राइफल और दो नली बंदूक है। इसके अलावा एक करोड़ से अधिक की बीमा पॉलिसी का जिक्र किया है। इस तरह से उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख 40 हजार 198 रुपये घोषित की है। साथ ही, उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले लंबित होने की बात भी लिखी है।

संघमित्रा ने अपनी सारी जानकारी दी, लेकिन अपने विवाहित होने की सूचना नामांकन पत्र में नहीं दिया है। हालांकि इस बात को छिपाने के पीछे माना ज रहा है कि उनके पति डॉ. नवल किशोर शाक्य के साथ संबंध बेहतर नहीं हैं।


यही वजह है कि नवल किशोर शाक्य ने पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। संघमित्रा और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य और भाई अशोक मौर्य बीजेपी में हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)