बैडमिंटन : दुबई जूनियर इंटरनेशनल में भारत को दोहरी सफलता (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| तनिषा कास्ट्रो-अदिती भट्ट और अयान राशिद-तसनीम मीर की भारतीय बैडमिंटन जोड़ियों ने रविवार को दुबई जूनियर इंटरनेशनल सीरीज-2019 के अपने-अपने वर्ग में खिताब जीत लिए।

 कास्ट्रो और भट्ट की टॉप सीड भारतीय जोड़ी ने लड़कियों के युगल वर्ग के फाइनल में हमवतन ट्रीशा जॉली और वर्शिनी की जोड़ी को 32 मिनट में 21-17, 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। ट्रीशा और वर्शिनी की जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


कास्ट्रो और अदिती की जोड़ी ने इससे पहले पिछले महीने ही बुल्गारिया में समाप्त हुई जूनियर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में लड़कियों के युगल में स्वर्ण पदक जीते थे।

अयान व मीर की मिश्रित युगल जोड़ी ने फाइनल में इंडोनेशिया के गलुह वी पुतरा और संयुक्त अरब अमीरात की जैनब रीम सिराज की जोड़ी को 47 मिनट में 21-16, 22-24, 21-19 से हराकर खिताब जीता।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)