बैडमिंटन : एशियाई चैम्पियनशिप में खेलेंगे मोमोटा, लिन

  • Follow Newsd Hindi On  

 वुहान, 26 मार्च (आईएएनएस)| अगले महीने यहां होने वाली एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में चीन, जापान, इंडोनेशिया और अन्य एशियाई देशों के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

  एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप चीन के वुहान में 23 से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टूर्नामेंट के नियमों के तहत, पांच वर्गो पुरुष एकल, महिला युगल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में शीर्ष 10 एशियाई खिलाड़ियों का खेलना अनिवार्य है।

चैम्पियनशिप में चीन के लिन डेन, चेन लोंग और शी यूकी पुरुष एकल में खेलेंगे, जबकि वर्ल्ड नंबर वन जापान के केंटो मोमोटा इस वर्ग में अपना खिताब बचाने उतरेंगे।

चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन और दक्षिण कोरिया के सुन वान-हो भी टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे।


इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतने वाली चेन युफेई हमवतन ही बिंगजियाओ और हान यू के साथ मिलकर चीन का प्रतिनिधित्व करेंगी।

ये खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा और अकाने यामागुची, भारत की पीवी सिंधु और सायना नेहवाल, थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन और दक्षिण कोरिया की चेंग ची-ह्यून के खिलाफ मुकाबले में उतर सकती हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)