बैडमिंटन : एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे मैसनाम, माल्विका

  • Follow Newsd Hindi On  

 सुझोउ (चीन), 24 जुलाई (आईएएनएस)| मैसनाम मेइराबा और माल्विका बंसोद ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां जारी एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-14 मेइराबा ने कोरिया के सेंग योंग पार्क को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 17-21 23-21 से मात दी। दूसरे दौर में मेइराबा का सामना टॉप सीड और विश्व जूनियर चैंपियन कुनलावत वितिदसार्न से होगा।


लड़कियों के एकल वर्ग में वल्र्ड नंबर-83 बंसोद ने उलटफेर करते हुए अपने से नीचे की रैंकिंग वाली खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज की। बंसोद ने वर्ल्ड नंबर-40 वियतनाम की थी आन थू वू को 54 मिनट में 21-11, 19-21, 21-19 से हराया।

अगले दौर में बंसोद के सामने टॉप सीड फितायपोर्न चाइवान की चुनौती होगी।

अन्य मुकाबलो में शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम ने बांग्लादेश के मोहम्मद अब्दुल हमीद लुकमान को 21-1, 21-10 से और सतीश कुमार करुणाकरण ने श्रीलंका के लोचना डि सिल्वा को 21-9, 21-17 से हराने कर अगले दौर में कदम रखा।


उन्नति बिष्ट ने मलेशिया की इसाबेल लियायू बेई यि को 24 मिनट में मात दी। आशी रावत ने ताइपे की येओ यिंग ची को 25 मिनट में 21-13, 21-10 से पराजित किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)