बैडमिंटन : इंतानोन को हराकर सिंधु वर्ल्ड टूर के फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

गुआंगझाऊ, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शनिवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में थाइलैंड की रताचानोक इंतानोन को हरा दिया।
 

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 23 साल की ओलम्पिक रजत पदक विजेता ने वर्ल्ड नंबर-8 इंतानोन को सीधे गेमों में 21-16, 25-23 से हरा फाइनल में प्रवेश किया।


बीते दो साल में इंतानोन सिंधु को एक भी बार नहीं हरा पाई हैं। सिंधु ने इस मैच को जीतने में सिर्फ 54 मिनट लिए।

अमेरिका की बेइवान झांग को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सिंधु ने पहले गेम में एकतरफा प्रदर्शन किया और 20 मिनट में पहला गेम जीता।

इंतानोन ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिशें कि लेकिन सिंधू ने हार नहीं मानी और कड़े मुकाबले में जीत हासिल की।


सिंधु फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से रविवार को खिताबी भिड़ंत करने के लिए उतरेंगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)