बैडमिंटन : सायना इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में, मारिन से भिड़ेंगी

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 26 जनवरी (आईएएनएस)| भारत की स्टार महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में रियो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन का सामना करेगी। वल्र्ड नंबर-9 सायना ने शनिवार को यहां अपने विजय क्रम को जारी रखते हुए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की बिंग जियाओ को 18-21, 21-12, 21-18 से मात दी जबकि मारिन ने भी तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में चेन यूफेई को 17-21, 21-11, 23-21 से पराजित किया।

लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना को फाइनल में पहुंचने के लिए 58 मिनट का समय लगा। दूसरी ओर, मारिन ने चीन की अपनी प्रतिद्वंद्वी को मात देने के लिए एक घंटे और छह मिनट का समय लिया।


सायना और मारिन अपने-अपने मुकाबलों में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और उन्हें पहला गेम गंवाना पड़ा। वे हालांकि, वापसी करने में कामयाब रही और अगले दो गेमों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष एकल वर्ग का फाइनल जापान के केंतो मोमोता और डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन के बीच खेला जाएगा। मोमोता ने डेनमार्क के विक्टर ऐक्सलेसन को सीधे गेमों में 21-15, 21-4 से करारी शिकस्त दी जबकि एंटोनसेन ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-16 से हराया।

फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)