बैडमिंटन : सिंधु सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में, सायना हारीं

  • Follow Newsd Hindi On  

सिंगापुर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत की पीवी सिंधु अपना विजयक्रम बरकरार रखते हुए सिंगापुर ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं लेकिन भारत की एक अन्य दिग्गज महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

ओलम्पिक रजत पदक विजेता और चौथी सीड सिंधु ने 355,000 अमेरिकी डॉलर वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चीन की काई यानयान को 21-13, 17-21, 21-14 से पराजित किया।


दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला। वल्र्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधु का चीन के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह पहला मैच था और इसे जीतने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

पहले गेम में हालांकि, सिंधु ने एकतरफा जीत दर्ज की। यानयान ने दूसरे गेम में दमदार शुरुआत की और भारतीय खिलाड़ी को पेरशानी में डाला। सिंधु इस गेम में कभी भी यानयान को पीछे नहीं कर पाई और मैच बराबर हो गया।

सिंधु ने तीसरे और निर्णायक गेम में अपने अनुभाव का उपयोग करते हुए 21-14 से जीत दर्ज की और अंतिम-4 में प्रवेश करने में सफल रही।


सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी का सामना वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नोजोमी आकुहारा से होगा जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में छठी सीड भारत की सायना नेहवाल को 21-8, 21-13 से करारी शिकस्त दी।

ओकुहारा और सिंधु के बीच यह कुल 14वां मुकाबला होगा। अब तक खेले गए 13 मैचों में सात बार सिंधु ने जीत हासिल की है जबकि छह बार ओकुहारा विजयी रही हैँ। बीते दो मौकों पर सिंधु ने ओकुहारा को हराया हैष

सायना की हार से हालांकि भारत को निराशा मिली। छठी सीड सायना को एकतरफा मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नोजोमी आकुहारा ने 21-8, 21-13 से करारी शिकस्त दी।

पहले गेम से ही दूसरी सीड ओकुहारा वर्ल्ड नंबर-9 सायना पर भारी पड़ी। उन्होंने दमदार शुरुआत की और सायना को मुकाबले में वापसी का एक भी मौका नहीं दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच महज 36 मिनट तक चला।

सायना के खिलाफ ओकुहारा की यह पांचवीं जीत है। दूसरी ओर, भारतीय खिलाड़ी ने ओकुहारा के खिलाफ अब तक कुल नौ जीत दर्ज की है।

इस साल के शुरुआत में हुए मलेशिया मास्टर्स में भी सायना ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ भी मुकाबला जीता था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)