बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे रैंकीरेड्डी-चिराग (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकॉक, 3 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी शनिवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर थाईलैंड ओपन के पुरुष युगल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है।

रैंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के को सुंग ह्यून और शिन बाएक चेयोल को मात दे फाइनल में जगह बनाई।


भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 22-20, 22-24, 21-19 से मात दे खिताबी मुकाबले में कदम रखा।

फाइनल में इस जोड़ी का सामना चीन के ली जुन हुई और लियू यू चेन की जोड़ी से होगा। चीन की जोड़ी ने जापान के हिरोयुकी एंडो और युटा वाटानाबे को 21-13, 22-20 से मात दी।

मैच जीतने के बाद चिराग ने कहा, “मुझे लगता है कि हम दोनों पहले से कहीं ज्यादा शांत हुए हैं और यह बहुत बड़ा सुधार है। दूसरे गेम में हमारे पास दो मैच प्वाइंट थे। हम निर्णायक अंक को काफी आसानी से अपने नाम करने में सफल रहे क्योंकि हम धैर्य के साथ खेल रहे थे। हम अंक लेने की जल्दबाजी में नहीं थे।”


उन्होंने कहा, “मैच का आखिरी अंक सबसे अहम था क्योंकि सेमीफाइनल में शिन/को की जोड़ी को हराना आसान बात नहीं है क्योंकि वह लोग ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हमने अतीत में अच्छा करते हुए देखा है।”

रैंकीरेड्डी ने कहा, “हम अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं। हम शांत रहते हुए धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखकर खेल रहे हैं और इससे हमें काफी मदद मिल रही है। हमें अपने आप पर विश्वास है कि हम कल (रविवार को फाइनल में) अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे। हम अपने पहले फाइनल के लिए उत्साहित हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे और भारत को गर्व करने का मौका देंगे।”

इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और सिर्फ पुरुष युगल में ही भारत फाइनल में जगह बना सका है। सायना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप, किदाम्बी श्रीकांत जैसे भारत के दिग्गज एकल खिलाड़ी शुरुआती दौर में ही हार कर बाहर हो गए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)