बैडमिंटन : विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में भारत का विजयी आगाज

  • Follow Newsd Hindi On  

कजान (रूस), 30 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत ने सोमवार को जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जीत के साथ शुरुआत की है। भारत के युवा खिलाड़ियों ने अपने पहले मैच में अमेरिका को 4-1 से मात दी।

अमेरिकी टीम सिर्फ पुरुष युगल में ही जीत हासिल कर पाई बाकी के चार मैचों में उसे मुंह की खानी पड़ी।


मिश्रित युगल के पहले मैच में भारत की ईशान भटनागर और तनीशा क्रस्टो की जोड़ी ने अमेरिका के जैकब झांग और जैसिका वांग की जोड़ी को 22-20, 21-9 से मात दे टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

अगला मैच पुरुष एकल वर्ग में था जहां मेइराबा लुवांग ने एलेक्जेंडर झेंग को आसानी से 21-19, 21-11 से परास्त कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

महिला वर्ग में तस्नीम मीर का सामना नटालिया ची से था। भारतीय खिलाड़ी ने यह मैच 21-19, 25-23 से अपने नाम कर भारत की जीत पक्की कर दी।


पुरुष युगल वर्ग में भारत के मनजीत सिंह और इमान सोनोवाल को अमेरिका के विलियम हू और जोशू युआन से 23-25, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला युगल में अदिति भट्ट और तनीशा ने केटेलिन एनगो और इस्टर शी को तीन गेमों तक चले मैच में 21-16, 15-21, 21-7 से मात दी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)