बैन खत्म होने के बाद अब फिटनेस टेस्ट देंगे शाकिब

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 4 नवंबर (आईएएनएस)। पिछले महीने ही अपने ऊपर लगे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध समाप्त होने के बाद बांग्लादेश के हरफनमौला क्रिकेटर शाकिब अल हसन अब फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई ने सट्टेबाज से संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने पर शाकिब पर पिछले साल अक्टूबर में दो साल का प्रतिबंध लगाया था, जिसमें से एक साथ निलंबित प्रतिबंध था, जो पिछले महीने 29 अक्टूबर को खत्म हो गया है।


रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) आगामी दिनों में बंगबंधु टी-20 टूर्नामेंट करवाने वाली है और उससे पहले उसने नौ और 10 नवंबर को फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया है।

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शाकिब समेत करीब 80 खिलाड़ी इस फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने पिछले सप्ताह कहा था कि बोर्ड चाहता है कि शाकिब टी-20 टूर्नामेंट में खेलें।

–आईएएनएस


ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)