बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिटेल ग्राहकों के लिए ऋण योजना शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने मौजूदा खुदरा ऋण ग्राहकों (गृह ऋण, वाहन ऋण और संपत्ति के खिलाफ ऋण) के लिए “बड़ौदा व्यक्तिगत ऋण कोविड-19” लॉन्च किया है।

यह मौजूदा ग्राहकों को लिक्विडिटी में मदद करेगा। ग्राहक 5 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ यह व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए अपनी मौजूदा शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं।


यह एक विशेष व्यक्तिगत ऋण है, जिसके लिए बैंक ने नियमित व्यक्तिगत ऋण योजनाओं की तुलना में ब्याज दर को बहुत कम रखा है और ग्राहक 30 सितंबर, 2020 तक इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)