बचपन की देखभाल में भारत-ब्राजील सहयोग की मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अर्ली चाइल्डहुड (बचपन) से जुड़े मामलों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए भारत और ब्राजील के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी। एक कैबिनेट विज्ञप्ति के अनुसार, समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करेगा और बचपन की देखभाल जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएगा।

मंत्रालय की ओर से कहा गया, “दोनों देशों को बचपन के क्षेत्र में संबंधित देशों की सर्वोत्तम कार्यप्रणाली के आदान-प्रदान से लाभ होगा।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)