बढ़े हैं भारतीय बैंकों में घोटाले, और बढ़ेंगे : डेलॉइट

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)| पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले का संदर्भ लेते हुए ब्रिटेन की पेशेवर सेवाएं देने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी डेलॉइट ने रविवार को कहा कि आगे भी जब तक बैंकों में समग्र वित्त अपराध रोधी अनुपालन कार्यक्रम की कमी रहेगी, ऐसे घोटाले बढ़ते रहेंगे।

  रविवार को जारी हुए डेलॉइट इंडिया बैंकिंग फ्रॉड सर्वे के तीसरे संस्करण के अनुसार लगभग 84 फीसदी लोगों ने घोटालों में खासी बढ़ोतरी का उल्लेख किया।


यहां डेलॉइट के एक बयान के अनुसार, “घोटाले बढ़ रहे हैं (और बढ़ना जारी रखेंगे)। बैंक घोटाले रोकने की अपनी क्षमता को कम आंकते दिख रहे हैं और इससे घोटाला रोधी अनुपालन कार्यक्रमों का विकास प्रभावित हो सकता है।”

फरवरी में पीएनबी ने 14,000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की रिपोर्ट दी जिसमें हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं। दोनों देश से भाग गए हैं।

डेलॉइट के सर्वेक्षण में शीर्ष चार प्रकार के घोटालों का जिक्र किया गया- फर्जी दस्तावेज, साइबर क्राइम, कंपनियों की अतिरिक्त कीमत या अस्तित्व में ना होना और धन का गबन।


रिपोर्ट के अनुसार, घोटालों के मामलों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण प्रतीत होता है कि इसे पर्याप्त रूप से संबोधित नहीं किया गया है।

सर्वेक्षण में घोटालों की बढ़ती संख्या के लिए कुछ प्रमुख कारणों की पहचान हुई जिनमें नई प्रौद्योगिकी का उपयोग और डिजिटल माध्यमों का उपयोग है जिसके कारण घोटाले को पहचानना मुश्किल हो गया है, घोटालों को समझने के लिए पर्याप्त उपकरणों की कमी और टारगेट पूरा करने का दवाब है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)