बेला हदीद ने दान में दिए 600 पौधे

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 29 नवंबर (आईएएनएस)| सुपरमॉडल बेला हदीद ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए 600 पौधे दान करने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए की गई विमान यात्राओं से उत्सर्जित कार्बन डाईऑक्साइड की भरपाई के लिए किया है। यूएसटूडे डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर पौधे दान करने की घोषणा करते हुए बेला ने कहा कि वह पौधे लगाकर उन कार्बन-डाईऑक्साइड की भरपाई करेंगी, जो उनकी वजह से पर्यावरण में फैला है।

मॉडल ने लिखा, “पौधरोपण के लिए 600 पौधे दान कर रही हूं। बीते तीन महीनों में मैंने जितनी उड़ानें भरी हैं, उस प्रति उड़ान के लिए 20 पौधे दान कर रही हूं और यह आने वाल साल के लिए भी जारी रहेगा।”


उन्होंने आगे लिखा, “मुझे यह जानकर काफी दुख हुआ कि मेरा काम किस तरह पर्यावरण को हानि पहुंचा रहा है और दुनिया को प्रभावित कर रहा है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)