बेंगलुरु एफसी ने कोच कुआड्रॉर्ट को उनके पद से हटाया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 6 जनवरी (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी ने अपने मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्रॉर्ट से अलग होने का बुधवार को फैसला किया। बेंगलुरु आईएसएल के मौजूदा सातवें सीजन में हार की हैट्रिक लगा चुकी है।

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने एक बयान में कहा कि उसने अपने कोच कुआड्रॉर्ट से अलग होने का निर्णय लिया है। क्लब ने कहा कि पिछले चार सीजन से क्लब के साथ रह रहे नौशाद मूसा तत्काल प्रभाव से टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।


बेंगलुरु एफसी के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, प्रबंधन के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद, हमें लगता है कि क्लब को एक नई दिशा में आगे बढ़ना होगा, एक जहां बेंगलुरु एफसी के प्रदर्शन से फिर से देखने को मिलते हैं। अतीत में जब हमने कार्ल्स के साथ सफलता का आनंद लिया, तो हमने महसूस किया कि इस सीजन में हम अपने सही दर्शन से दूर हैं और इसलिए हमें इस नतीजे पर पहुंचना पड़ा।

पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को मंगलवार को ही आईएसएल के सातवें सीजन में मुंबई सिटी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु एफसी की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी और इस सीजन की नौ मैचों में तीसरी हार है। टीम के 12 अंक है और वह तालिका में पांचवें नंबर पर है।

कुआड्रॉर्ट का बेंगलुरु एफसी के साथ यह पांचवां सीजन था। इन पांच में से वह दो सीजन मुख्य कोच अल्बर्ट रोका के सहायक के रूप में थे। कुआड्रॉर्ट के मार्गदर्शन में ही बेंगलुरु की टीम आईएसएल इतिहास की पहली और एकमात्र ऐसी टीम बनी थी, जिसने तालिका में टॉप पर रहते हुए 2018-19 में आईएसएल खिताब जीता था।


कुआड्रॉर्ट ने कहा, मुझे मुख्य कोच बनने का अवसर देने के लिए मैं क्लब की बहुत सराहना करता हूं। मैं उन मालिकों और प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी ²ष्टि स्पष्ट रही। ऐसे खिलाड़ी जो हमेशा मेरे मार्गदर्शन में रहे, जिन स्टाफ के साथ मैंने काम किया है और जो पांच सीजन में मेरे साथ खड़े रहे हैं। मैं सीजन पूरे सीजन और उसके बाद के लिए भी क्लब को शुभकामनाएं देता हूं। यह क्लब और इससे जुड़े लोग हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।

पिछले चार सीजन से क्लब के साथ रह रहे नौशाद मूसा तत्काल प्रभाव से अब बेंगलुरु एफसी के अंतरिम मुख्य कोच होंगे और पहली बार उनकेमार्गदर्शन में बेंगलुरु की टीम आईएसएल के सातवें सीजन में शनिवार को एससी ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी।

–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)