बेयरस्टो को इंग्लैंड ने नहीं दिया टेस्ट के लिए केंद्रीय अनुबंध

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 30 सितंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने अपने विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 2020-21 सत्र के लिए टेस्ट क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेयरस्टो को हालांकि सीमित ओवरों का अनुबंध दिया गया है।


बल्लेबाज जैक क्रॉले, ओली पोप और डॉम सिब्ले को पहली बार टेस्ट अनुबंध मिला है। हरफनमौला खिलाड़ी टॉम कुरैन को सीमित ओवरों का अनुबंध दिया है, जबकि कैंट के बल्लेबाज जो डेनले को अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है। डेनले के पास पहले सीमित ओवरों का अनुबंध था।

कुल 23 खिलाड़ियों को अनुबंध मिला है जो एक अक्टूबर से अगले 12 महीनों तक लागू होगा। इन सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को अपने अनुबंध के आधार पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) से वेतन मिलेगा।

ईसीबी ने हालांकि कहा है कि खिलाड़ियों को कितना भुगतान किया जाएगा वो देखना होगा, क्योंकि कोरोनावायरस के कारण वित्तीय संकट गहराया है।


–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)