भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, मोदी पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)| भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लेने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं।

  वह शाम आठ बजकर 45 मिनट पर पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उनके पहुंचे ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी शुरू हो गई है। पार्टी मुख्यालय पर यूं तो यह बैठक शाम सात बजे से शुरू होनी थी। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पहुंच गए थे। मगर प्रधानमंत्री का इंतजार हो रहा था। करीब एक घंटे 45 मिनट बाद प्रधानमंत्री मोदी पार्टी ऑफिस पहुंचे।


इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य भाग ले रहे हैं।

सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक के बाद देर रात पार्टी दिल्ली के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)