भाजपा प्रतिनिधिमंडल बंगाल मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल में पार्टी की रैलियों को अवरुद्ध करने समेत राज्य से संबंधित अन्य मुद्दों के लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और सांसद एस. एस. आहलुवालिया शामिल हैं। ये सभी दोपहर के आसपास निर्वाचन सदन जाएंगे।

राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को रविवार को उत्तर दिनाजपुर में उतरने की मंजूरी देने से इंकर करने के बाद पार्टी का यह फैसला आया है। योगी आदित्यनाथ दिनाजपुर में दो रैलियों को संबोधित करने वाले थे।


मंजूरी न मिलने के बाद आदित्यनाथ ने मोबाइल के माध्यम से रैलियों को संबोधित किया था।

भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में पार्टी की रैलियों को लगातार अवरुद्ध करने का आरोप लगाती रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)