भाजपा शासित एमसीडी कर्मियों को वेतन दे : आप नेता

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने त्योहारों के समय भी कर्मचारियों को वेतन न देने के लिए एक बार फिर भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को आड़े हाथ लिया है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने भूख हड़ताल कर रहे निगम का कर्मचारियों का समर्थन करते हुए निगम पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाया है।

पाठक ने शनिवार को कहा, “अभी त्योहारों का समय चल रहा है। एक तरफ देश का हर नागरिक त्योहार मना रहा होगा, तो दूसरी तरफ एमसीडी के कर्मचारी वेतन नहीं मिलने की वजह से इन खुशियों से दूर रहेंगे। भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा शासित एमसीडी के कर्मचारी त्योहार के समय में भी भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं, यह दुखद है।”


उन्होंने कहा, “पिछले 14 सालों से एमसीडी की सत्ता में बैठी भाजपा अपने भ्रष्टाचार के कारण कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दे पा रही है। एमसीडी अगर अपने 18 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट में से केवल 10 प्रतिशत पैसा भी सही तरीके से खर्च करती, तो आज त्योहार के समय कर्मचारियों को सैलरी के लिए भूख हड़ताल पर नहीं बैठना पड़ता।”

आप नेता ने आगे कहा, “मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे वेतन के मुद्दे पर राजनीति करना बंद करें। मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि कर्मचारियों का वेतन तुरंत जारी किया जाए। एक महीने और 15 दिन का वेतन देना बिल्कुल गलत है। उनका सारा रुका हुआ वेतन एक साथ जारी करें। अगर आप वेतन नहीं दे पाते तो आपको एमसीडी में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता।”

पाठक ने कहा, “आम आदमी पार्टी तो लगतार कहती आ रही है कि भाजपा ने 14 साल एमसीडी को चलाया है, एक साल के लिए हमें एमसीडी दे दे। हम इतने बजट में ही अच्छी तरह चलाकर दिखा देंगे। हम कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के साथ एमसीडी के स्कूल और अस्पताल भी अच्छी तरह चला देंगे, कूड़े के तीनों पहाड़ों को भी खत्म कर देंगे और दिल्ली को भी साफ करके दिखा देंगे।”


–आईएएनएस

एमएसके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)