भाजपा संविधान की मूलभावना के अनुरूप कर रही कार्य : स्वतंत्रदेव

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 26 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सरकार संविधान की मूलभावना और बाबा साहेब के विचारों के अनुरूप कार्य कर रही है।

  स्वतंत्रदेव यहां संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के दौरान बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारें संविधान की मूल भावना और बाबा साहेब के विचारों के अनुरूप ही पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि समाज मे पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लक्षित कर उसके हितों की रक्षा, जीवन की सुविधा और सुरक्षा के लिए हमारी सरकारें अपनी लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रयत्नशील है।

सिंह ने कहा कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप सरकारों, राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन का भी कर्तव्य है कि वे सदैव राष्ट्र को सवरेपरि मानते हुए कार्य करें।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे महापुरुषों की लोकतंत्र के प्रति सच्ची आस्था और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सोच का ही परिणाम है कि आज देश के सवा सौ करोड़ देशवासी संविधान को पवित्र ग्रंथ मानकर अपनी आस्था, एकता और कर्तव्यों को निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान की भावना के अनुरूप देश की एकता और अखंडता को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए को समाप्त कर पूरे देश को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने का काम किया है।

स्वतंत्रदेव ने कहा कि गरीबों को आवास, शौचालय, बिजली और आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनवरत तीव्रगति के साथ काम हो रहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)