भाजपाई अपना संकीर्ण चश्मा बदलें : अखिलेश

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 21 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि एकांतवास केंद्र की बदहाली व उनके प्रति सरकार की भेदभावपूर्ण नीति की वजह से लोग वहां जाने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपाई अपना संकीर्ण चश्मा बदलें।

अखिलेश ने ट्विटर के माध्यम से लिखा, “उप्र में कोरोना के संबंध में हजारों एफआईआर हो रही हैं, जिससे ऐसा लगने लगा है कि ये कोई चिकित्सीय नहीं बल्कि कोई ‘आपराधिक समस्या’ है। एकांतवास केंद्र की बदहाली व उनके प्रति भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण नीति की वजह से लोग यहां जाने से डर रहे हैं। भाजपाई अपना संकीर्ण चश्मा बदलें।”


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें एक लड़की अपने पिता को साइकिल में बैठाकर लेकर जाती दिख रही है। यह तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश ने लिखा, “सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी है, अपने घायल पिता को लेकर, सैकड़ों मील के सफर पऱ़, दिल्ली से दरभंगा। आज देश की हर नारी और हम सब उसके साथ हैं। हम उसके साहस का अभिनंदन करते हुए उस तक एक लाख रुपये की मदद पहुंचाएंगे।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)