भारत-जापान शिखर सम्मेलन से और गहरे होंगे रिश्ते : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकॉक, 4 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से आसियान-संबंधित शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि वह वार्षिक शिखर बैठक के लिए अगले महीने भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने कहा कि वह आगामी वार्षिक शिखर सम्मेलन की सफलता के प्रति आश्वस्त हैं, जो भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और प्रगाढ़ करेगा।

उच्च स्तर के आदान-प्रदान से प्रेरित, दोनों देशों के बीच बढ़ती आर्थिक भागीदारी का दोनों नेताओं ने स्वागत किया।


उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की और परियोजना के सुचारु कार्यान्वयन के लिए आपसी प्रयासों को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।

भारत में इस महीने के अंत में होने वाली दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रालयों के बीच टू प्लस टू वार्ता का प्रधानमंत्री मोदी और आबे ने स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के नए सम्राट के हाल के राज्याभिषेक पर आबे को बधाई दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)