भारत के पूर्व आर्थिक सलाहकार प्रजा त्रिवेदी कॉमनवेल्थ के लिए विशेष दूत नामित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार प्रजा त्रिवेदी को सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) महासचिव के विशेष दूत के रूप में नामित किया गया है।

वह शुक्रवार को महासचिव पैट्रीशिया स्कॉटलैंड द्वारा विशेष दूत और चैंपियन के रूप में नामित किए गए चार लोगों में से एक हैं जो राष्ट्रमंडल के मूल्यों और सिद्धांतों को दुनिया भर में बढ़ावा देंगे।


राष्ट्रमंडल के 54 देशों और 2.5 अरब लोगों की सहायता और मदद के लिए बनाए गए प्रमुख मुद्दों को कवर करने वाले पोर्टफोलियो क्षेत्रों के लिए चारों की भूमिकाएं जिम्मेदार होंगी।

इन नई भूमिकाओं की जिम्मेदारी लेने वाले तीन अन्य तीन शख्स द प्रिंस ऑफ वेल्स इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी यूनिट के पूर्व निदेशक जस्टिन मनडे हैं, जो जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और सामाजिक-आर्थिक मामलों के विशेष दूत के रूप में हैं।

स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए महासचिव के विशेष दूत रवांडन मेडिकल डॉक्टर राजनयिक और राजनीतिज्ञ, रिचर्ड सेजूबेरा हैं। वह स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से संबंधित एसडीजी की प्राप्ति पर फोकस करेंगे।


त्रिवेदी संयुक्त राष्ट्र एजेंडा 2030 और इसके 17 एसडीजी को लागू करने पर फोकस करेंगे जिसमें गरीबी का मुकाबला करना और असमानताओं को कम करना शामिल है।

अंत में, स्पोर्ट्स में समानता के लिए महासचिव की चैंपियन ब्रिटिश पैरालिंपिक एथलीट, ऐनी वेफुला स्ट्राइक है।

उनकी भूमिका में खेल संबंधी इनीशिएटिव को जोड़ना और खेल, शांति और विकास से संबंधित एसडीजी के क्रियान्वयन का समर्थन करना और खेल में समानता में सुधार करना शामिल है।

घोषणाओं पर बोलते हुए, महासचिव पैट्रीशिया स्कॉटलैंड ने कहा, मैं दिल से आभारी हूं कि इन विशेष दूतों और प्रतिभाओं ने राष्ट्रमंडल के मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देने में हमारी मदद करने के लिए सहमति व्यक्त की है ताकि हम ताकि हम सतत विकास लक्ष्यों को बेहतर तरीके से डिलिवर कर सकें।

–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)