भारत में 31 जनवरी को रिलीज होगी ‘जोजो रैबिट’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| समीक्षकों द्वारा प्रशंसित टाइका वाइटीटी की फिल्म ‘जोजो रैबिट’ भारत में 31 जनवरी को रिलीज होगी। लेखक क्रिस्टीन लेयन्स के उपन्यास ‘केजिंग स्काईज’ पर आधारित यह फिल्म एक जर्मन लड़के के बारे में है। उसका नाम जोजो है और उसकी दुनिया तब बदलती है जब उसे पता चलता है कि उसकी मां (स्कारलेट जोहानसन) ने उनके घर के एटिक में एक युवा यहूदी लड़की को छुपा रखा है।

फिल्म में दिखाया गया है कि नफरत-विरोधी व्यंग्य के कारण किस तरह जोजो की एक काल्पनिक दुनिया और उस दुनिया में उसका एक काल्पनिक दोस्त बन जाता है।


फिल्म में वाइटीटी जोजो के काल्पनिक दोस्त हिटलर की भूमिका में नजर आएंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)