भारत में गैलेक्सी एस21 सीरीज, गैलेक्सी बड्स प्रो की बिक्री शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सैमसंग ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कंपनी के नए फ्लैगशिप गैलेक्सी एस21 सीरीज और गैलेक्सी बड्स प्रो की भारत में बिक्री शुरू हो गई है।

गैलेक्सी एस21 सीरीज और गैलेक्सी बड्स प्रो शुक्रवार से सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स सहित कुछ विशेष ऑनलाइन पोर्टल्स और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।


गैलेक्सी एस21 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये, गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत 81,999 रुपये और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 5जी की कीमत 1,05,999 रुपये रखी गई है, जबकि गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत भारत में 15,990 रुपये है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, गैलेक्सी एस21 सीरीज की खरीददारी करने वाले ग्राहक कई बेहतरीन कैशबैक ऑफर्स, अपग्रेड बोनस सहित अन्य लाभों के हकदार होंगे। एचडीएफसी बैंक के डेबिड और क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर 10,000 रुपये, गैलेक्सी एस21 प्लस पर 7,000 रुपये और गैलेक्सी एस21 पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

सैमसंग के अपग्रेड प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर 7,000 रुपये का तक अपग्रेड बोनस मिलेगा, गैलेक्सी एस21 प्लस पर 6,000 रुपये और गैलेक्सी एस21 पर 5,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा।


गैलेक्सी एस20 सीरीज, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, गैलेक्सी एस10 सीरीज और गैलेक्सी नोट 10 सीरीज से अपग्रेड होने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर 7,000 रुपये, गैलेक्सी एस21 प्लस पर 7,000 रुपये और गैलेक्सी एस21 पर 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा।

गैलेक्सी बड्स प्रो की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत का तुरंत कैशबैक मिलेगा।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)