भारत में गूगल पे को आगे बढ़ाने के लिए कैशबैक का सहारा

  • Follow Newsd Hindi On  

 सैन फ्रांसिस्को, 17 मई (आईएएनएस)| भारत में अपने भुगतान प्लेटफॉर्म ‘गूगल पे’ को आगे बढ़ाने के लिए ‘गूगल कंपनी’ एंड्रॉइड ऐप पर ‘कैशबैक’ प्रोत्साहन की पेशकश करने की योजना बना रही है।

 ‘प्रोजेक्ट क्रूजर’ कोडनेम की इन-ऐप ‘एंगेजमेंट रिवार्डस प्लेटफॉर्म’ पिछले साल से इस पर काम कर रही है और इसका नेतृत्व गूगल की ‘नेक्स्ट बिलियन यूजर्स’ टीम कर रही है।


टेकक्रंट ने शुक्रवार को कहा, “गूगल पे का उपयोग व्यवसायों और उपयोगकर्ताओं के बीच लेनदेन के लिए किया जाएगा, जिससे गूगल की भुगतान सेवा की पहुंच का विस्तार होगा। कंपनी के कार्यकारी अधिकारियों ने हाल के महीनों में भारत में कई व्यवसायों को बोर्ड पर आने के लिए तैयार किया है।”

योजना के हिस्से के रूप में, ‘खोज-इंजन’ की दिग्गज कंपनी लोगों को अपने एंड्रॉइड ऐप को अपडेट करने एक दोस्त को संदर्भित करने के लिए या दोनों को गूगल पे पर एक विशिष्ट राशि तक जीतने के लिए प्रोत्साहित करेगी।”

गूगल ने डेवलपर्स को बताया है कि ऐप पर सभी पुरस्कार गूगल पे के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)