भारत में जल्द लांच होगा ओप्पो का स्मार्टफोन के-3

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपना नया बजट फोन के-3 लांच करने को तैयार है। समाचार पोर्टल जीएसएम एरिना ने शुक्रवार को बताया कि स्मार्टफोन के लांच की पुष्टि अमेजन इंडिया पर एक टीचर पेज द्वारा की गई, जिसके अनुसार, यह फोन आधिकारिक तौर पर इस महीने के अंत तक लांच हो सकता है।

यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के एएमओएलईडी डिस्पले के साथ आएगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 होगा, वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगी।


इसमें ड्यूअल सिम के साथ एलईडी फ्लैश और 16+2 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगा। फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। इसमें 3735 एमएएच की फिक्स बैटरी होगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)