भारत में कोरोना के 12,143 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)।भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 12,143 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,08,92,746 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दो हफ्तों से देश में प्रतिदिन 15,000 से कम नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, दैनिक कोविड-19 की मौत का आंकड़ा एक महीने से अधिक समय से 200 से नीचे है।


9 फरवरी को, भारत ने 9,110 नए मामले दर्ज किए थे, जो इस साल का अब तक का सबसे कम है। पिछले साल, 3 जून को सबसे कम 9,633 मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि कुल 103 और मौतें हुी हैं जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,55,080 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 11,395 रोगियों को एक दिन में अस्पताल से छुट्टी देने के बाद वर्तमान में 1,36,571 सक्रिय मामले हैं। अब तक, कुल 1,06,00,625 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।


रिकवरी दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि शुक्रवार को 7,43,614 नमूनों का परीक्षण किया गया।

भारत में अब तक 7,967,647 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुका है।

–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)