भारत में कोरोना के 36 हजार नए मामले, कुल आंकड़ा 96.4 लाख

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 36,011 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 96,44,222 हो गई। इसी दौरान देश में वायरस से 482 मौतें हुई जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 1,40,182 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी।

देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,03,248 सक्रिय मरीज हैं, जबकि अब तक 91,00,792 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं। रिकवरी रेट 94.28 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 18,47,509 मामले दर्ज हो चुके हैं।

कुल मामलों में से 78 फीसदी मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आ रहे हैं जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल है।

जानकारों का कहना है कि कोविड-19 वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में तैयार हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में इसका जिक्र किया था। वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों की सहमति के बाद शुरू हो जाएगा।


–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)