भारत ने नेपाल को दिए और 28 वेंटिलेटर

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 8 नवंबर (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ हिमालयी राष्ट्र की लड़ाई में अपना समर्थन देते हुए भारत सरकार ने रविवार को नेपाल को 28 और वेंटिलेटर दिए हैं।

भारतीय दूतावास ने कहा कि नेपाल में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अपने कार्यालय में नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री भानु भक्त ढकाल को आईसीयू वेंटिलेटर सौंपे हैं।


दूतावास ने कहा, नेपाल को कोरोनावायरस महामारी संबंधित सहायता में 15 सितंबर को रेमेडिसविर शीशियां, 9 अगस्त को आईसीयू वेंटिलेटर, 17 मई को कोरोना परीक्षण किट (आरटी-पीसीआर), 22 अप्रैल को पेरासिटामोल और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन जैसी आवश्यक दवाएं दी गई थीं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)