भारत, पाकिस्तान सेनाओं के बीच पुंछ व राजौरी में गोलीबारी

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 28 फरवरी (आईएएनएस)| भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को भारतीय व पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। पुंछ जिले में सुबह शुरू हुई भारी गोलीबारी के बाद पाकिस्तानी सेना ने पड़ोसी राजौरी जिले में चार स्थानों पर द्विपक्षीय संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “अपने नापाक मंसूबों को जारी रखते हुए पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के सुंदरबनी, मनकोट, खारी करमारा और देगवाड़ सेक्टर में अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया।”


प्रवक्ता ने कहा, “संघर्षविराम शाम तीन बजे शुरू हुआ और अभी तक जारी है। भारतीय सेना मुंहतोड़ और प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है।”

इससे पहले भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को दूसरी बार गोलीबारी हुई।

प्रशासन ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पांच किलोमीटर के भीतर राजौरी, पुंछ और सांबा जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)