भारतीय टीम स्टीमाक के मार्गदर्शन में सही दिशा में आगे बढ़ रही है : झिंगन

  • Follow Newsd Hindi On  

 गुवाहाटी, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन का मानना है कि मुख्य कोच इगोर स्टीमाक के मार्गदर्शन में भारतीय फुटबाल टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

 भारतीय टीम को गुरुवार को ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला खेलना है और भारतीय टीम इसके लिए गुवाहाटी पहुंच चुकी है।


स्टीमाक को मई में भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया था और तब से भारतीय टीम अधिक पोजेशन रखकर फुटबाल खेलने की कोशिश की है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने झिंगन के हवाले से बताया, “सभी ने देखा है कि कोच हमें किस तरह की फुटबाल खेलते हुए देखना चाहते हैं। पोजेशन पर आधिारित नई शैली का उपयोग करना आसान नहीं है। हमें बहादुर बनना होगा और मैं कह सकता हूं कि कुराकाओ (किंग्स कप) से लेकर सीरिया (इंटरकांटिनेंटल कप) तक खेले गए मैचों में हमने बहुत सुधार किया है। हमारे पास सही तरह के खिलाड़ी हैं और टीम में सभी को नई शैली पसंद आई है।”

ओमान के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी के लिए भारतीय टीम ने 20 अगस्त से गोवा में कैम्प लगाया।


झिंगन ने कहा, “प्रशिक्षण पिच पर पैटर्न बनाने और उन्हें हमारे खेल का एक स्वाभाविक हिस्सा बनाने के बारे में रहा है। एक सेंटर-बैक के रूप में, मुझे पीछे से खेलना है और हर खिलाड़ी अपनी नई भूमिका के अनुकूल हो रहा है। मैदान के बाहर भी हम अध्ययन कर रहे हैं और हम स्टाफ से वीडियो और क्लिपिंग प्राप्त करते रहते हैं जिससे हम बहुत कुछ सीखते हैं।”

स्टीमाक के मार्गदर्शन में मिडफील्डर सहल अब्दुल समद टीम का अहम हिस्सा रहे है और कुल पांच अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, “ट्रेनिंग काफी कठिन रही है। हम हमेशा एक-दूसरे को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं। मैदान से बाहर हम भाइयों की तरह हैं। हमने मिडफील्ड में अच्छी समझ विकसित की है और एक-दूसरे के मूवमेंट्स को जानते हैं- कब रन लेना है और कब पीछे रहना है। यह जानते हुए कि मेरे पीछे समर्थन मौजूद है और मेरे अंदर आगे बढ़ने को विश्वास भी पैदा होता है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)