भारतीयों ने ट्विटर पर ट्रंप से कहा, ‘भारत में आपका स्वागत है’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्विटर पर हिंदी में ट्वीट किया, जिसके बाद उनके भारतीय फॉलोवर्स ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ अपने देश में उनका स्वागत किया। एक यूजर ने ट्वीट किया, “हिंदी एक दूसरे से आपसी जुड़ाव का माध्यम है। यह ट्वीट भारतीय को सॉफ्ट पावर को बढ़ता हुआ दिखा रहा है।”

गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत आने के पहले हिंदी में ट्वीट किया था, “हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं। कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे।”


उनके एक फॉलोवर ने लिखा, “विश्व का सबसे ताकतवर व्यक्ति हिंदी में ट्वीट कर रहे हैं। मोदी है तो मुमकिन है।”

हालांकि मीम्स और जीआईएफ के परे कई यूजर्स उनके इस पोस्ट को इस प्रतीक के तौर पर देख रहे हैं कि भारत को विश्व स्तर पर पहचाना जा रहा है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “भारत और अमेरिका के संबंध का एक नया ऐतिहासिक अध्याय शुरू हो रहा है। भारत में स्वागत है।”


दूसरे यूजर ने लिखा, “भारत में आपका स्वागत है। 130 करोड़ से अधिक दोस्त आपका स्वागत कर रहे हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)