भाषा अध्ययन को मजबूत कर गरीबी उन्मूलन को आगे बढ़ाएगा चीन

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन भाषा अध्ययन को मजबूत कर गरीबी उन्मूलन को आगे बढ़ाएगा। चीनी भाषा गरीबी उन्मूलन विषय पर पेइचिंग में आयोजित सम्मेलन में यह फैसला किया गया।

सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले विशेषज्ञों ने कहा कि देश में प्रचलित भाषा क्षेत्रीय सीमा को पार करने, संचार और तकनीक का प्रसार करने वाला माध्यम है, साथ ही गरीबी को रोकने का अहम आधार भी है। देश में प्रचलित भाषा, अल्पसंख्यक जातियों की भाषा, बोलियां और विदेशी भाषा ने गरीबी उन्मूलन के विभिन्न स्तरों व क्षेत्रों में अहम भूमिका अदा की है।


विशेषज्ञों ने कहा कि चीन में मंदारिन भाषा के आधार पर अल्पसंख्यक जातियों की भाषा, बोलियों और विदेशी भाषाओं का प्रयोग कर गरीबी उन्मूलन कार्ययोजना का हिस्सा बनाया गया। भाषा शिक्षा चीन में गरीबी उन्मूलन कार्य को आगे बढ़ाने का अहम माध्यम व तरीका बन चुका है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)