भावुक पोस्ट के बाद बीबर के समर्थन में आए सायरस और शीरन

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| जस्टीन बीबर द्वारा अपने संघर्ष के दिनों से लेकर प्रसिद्धि तक के सफर और उसके बाद ‘ड्रग्स’ की बूरी लत से घिरे होने को लेकर खुलासा करने के बाद माइली सायरस और एड शीरन सहित उनके कई दोस्त उनके समर्थन में आ गए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ‘सॉरी’ के गायक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने शुरुआती संघर्ष और उसके बाद 13 साल की उम्र में एक ग्लोबल स्टार बनने के मानसिक व शारीरिक तनाव के बारे में बताया, जिसकी वजह से उन्हें ड्रग्स की लत लगने के साथ ही आत्महत्या करने के विचार आने लगे।

शीरन, सायरस, सिन किंग्सटोन और ख्लो कर्दाशियन जैसे सेलिब्रिटियों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया। इनमें से कुछ ने उन्हें अपनी कहानी साझा करने पर शुक्रिया कहा, तो कुछ ने उन्हें प्यार और समर्थन जताया।


सायरस ने कमेंट किया, “शुरू से दोस्त रहें, अंत तक रहेंगे।”

वहीं ख्लो ने लिखा, “यह काफी खुबसूरत है। शुक्रिया। हमें आप पर गर्व है। ईश्वर तुम पर हमेशा आर्शीवाद बनाए रखें।”

वहीं किंग्सटोन ने लिखा, “इस खुलासे के लिए शुक्रिया दोस्त। ईश्वर आप पर हमेशा कृपा बनाए रखे मेरे छोटे भाई।”


बीबर ने सोमवार को पोस्ट के माध्यम से एक चाइल्ड स्टार के तौर पर अपने संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने स्वीकार किया 19 की उम्र में अधिक ड्रग्स लेने के कारण उनके सारे रिश्ते खराब हुए।

उन्होंने ने लिखा कि, “महिलाओं पर आक्रोश व्यक्त करने के साथ ही उनका अपमान करने लगा था। मैं हर उस व्यक्ति से दूर हो गया जो मुझसे प्यार करता था।”

बीबर ने 13 साल की उम्र में यूट्यूब के जरिए लोकप्रियता हासिल की थी। जल्द ही उनके लाखों प्रशंसक बन गए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)