भक्ति गीत गाने को लेकर हुई झड़प में 12 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

भदोही (उत्तर प्रदेश), 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| बच्चों के भक्ति गीत गाने के विवाद के बाद एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच हुई झड़प में 12 लोग घायल हो गए। यह घटना मंगलवार को एक धार्मिक सभा में हुई, जहां एक लड़के ने एक भक्ति गीत गाना शुरू किया, लेकिन दूसरे लड़के ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। इससे विवाद बढ़ गया और फखरुद्दीन और अशफाक के परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

बाद में रात में, अशफाक के पक्ष के 12 लोगों ने फखरुद्दीन के घर में घुसकर उसके परिवार पर लाठी, कैंची और तेजाब से हमला कर दिया।


फखरुद्दीन की 17 वर्षीय बेटी भी तेजाब हमले में घायल हो गई। तेजाब हमले के कारण उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी घायल हुए।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि फखरुद्दीन, उसकी पत्नी, दो बेटियों, दो बेटों और अशफाक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।

अशफाक की तरफ से 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


एसपी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)