भोपाल जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, नलकूप खनन पर रोक

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 6 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी में अल्प वर्षा के कारण जल संकट गहराने की आशंका के चलते भोपाल को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। अब जिले में नलकूप खनन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधिकारी सुदाम खाड़े की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है, “जिले में सामान्य तौर पर वर्षा 1146 मिली मीटर होती है, मगर वर्ष 2018 में 795़ 78 मिली मीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 26़ 6 प्रतिशत कम है। इतना ही नहीं वर्ष 2017 में औसत से 25 प्रतिशत कम बारिश हुई।”

जिलाधिकारी ने कहा है, “औसत से कम वर्षा के कारण जल संकट गहराने की आशंका है। लिहाजा जिले को जल अभाव क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके बाद अब जल स्रोतों के पानी का उपयोग पेयजल के अलावा अन्य व्यावसायिक काम में नहीं किया जा सकेगा। इतना ही नहीं जिले की सीमा में नलकूप खनन पर भी रोक लगाई गई है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)