भोपाल में छात्रा ने गैस पीकर खुदकुशी की

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 2 सितंबर (आईएएनएस)| स्कूल ऑफ प्लानिग एंड आर्किटेक्च र (एसपीए) इंस्टीट्यूट की एक छात्रा ने यहां कथित तौर पर गैस पीकर शनिवार को आत्महत्या कर ली। यहां खजूरी पुलिस थाने के प्रभारी एल. डी. मिश्रा ने सोमवार को बताया, “असम के सिलचर की रहने वाली प्रियाली डे एसपीए की छात्रा थी। मृतका ने सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है। शनिवार को प्रियाली अपने कमरे में थी, जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो उसकी सहेलियां दरवाजा तोड़कर अंदर कमरे में पहुंची। उन्होंने वहां देखा कि वह रसोईघर में बेसुध पड़ी थी और मुंह में गैस सिलेंडर का पाइप घुसा था और चेहरा पॉलीथिन से ढका हुआ था। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”

पुलिस के अनुसार, एसपीए की छात्रा प्रियाली डे (24) यहां छात्रावास में रहती थी। छात्रा ने ऑनलाइन आर्गन गैस सिलेंडर मंगाया। उसने इस सिलेंडर के नोजल के जरिए मुंह से गैस ग्रहण (इन्हेल) किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।


पुलिस के अनुसार, युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि उसकी सोचने-समझने की क्षमता कम होने से परेशानी बढ़ रही है, जिसके कारण वह आत्महत्या जैसा कदम उठा रही है।

पुलिस को जांच में पता चला है कि प्रियाली ने 23 अगस्त को डेढ़ किलोग्राम का छोटा आर्गन गैस सिलेडर ऑनलाइन मंगाया था। वह बाजार से उसका नोजल और पाइप भी खरीदकर लाई थी। पुलिस को उसके कमरे से बिल भी मिले हैं। इस गैस का उपयोग वेल्डिंग में किया जाता है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे उसके चचेरे भाई को सौंप दिया। वह शव लेकर रविवार को असम रवाना हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)