भोपाल में सरकारी स्कूलों के बच्चे दिखाएंगे सांस्कृतिक विधाएं

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 6 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूलों में नवाचार पर जोर दे रहा है। इसी क्रम में राजधानी में दो दिवसीय अनुगूंज का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में राजधानी के सरकारी स्कूलों के 500 से ज्यादा विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक विधाओं का प्रदर्शन करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 8 व 9 जनवरी को रवींद्र भवन में ‘अनुगूंज’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चे अपनी सांस्कृतिक विधाओं का प्रदर्शन करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करने के लिए यह नवाचार कर रहा है। इसमें नृत्य, नाट्य, गायन, वादन के क्षेत्र के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेंटर्स इन बच्चों के मार्गदर्शक होंगे।

बताया गया है कि अनुगूंज में पहले दिन (8 जनवरी को) ‘धनक’ के अंतर्गत नृत्य एवं गायन की आकर्षक प्रस्तुति होगी। प्रथम प्रस्तुति में मल्लारी (भरत नाट्यम) नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें भोपाल के लगभग 100 शासकीय विद्यालयों की 100 छात्राएं मल्लारी के रूप में मंगल-कामना और स्तुति करेंगी।


इसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त और हाल ही में मध्यप्रदेश के शिखर सम्मान से सम्मानित नृत्यगुरु डॉ़ लता सिंह मुंशीजी द्वारा तैयार कराया गया है। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम होंगे।

अनुगूंज में दूसरे दिन (9 जनवरी को) ‘रंगकार’ में प्रभावी नाट्य प्रस्तुतियां होंगी। इस दिन नाटक ‘पीली पूंछ’ में विद्यार्थी कल्पना लोक की कहानियों को मंच पर साकार करेंगे। यह नाटक विहान ड्रामा वर्क्‍स के प्रसिद्ध रंग निदेशक सौरभ अनंत द्वारा तैयार कराया गया है। इसमें 70 विद्यार्थी दादी और उनके भुलक्कड़ पोते की कल्पनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे।

इसी दिन ‘गजमोक्ष’ में बाल रंगमंच विशेषज्ञ और प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं निदेशक के.जी़ त्रिवेदी के मार्गदर्शन में 50 विद्यार्थियों द्वारा ‘एक नेक दिल सफेद हाथी’ कहानी का नाट्य रूपांतर प्रस्तुत किया जाएगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)