भूमि पेडनेकर ने साझा किए इमोशनल इटिंग से बचने के हेल्थ टिप्स

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने नोवल कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान इमोशनल इटिंग से निपटने के लिए स्वास्थ्य और पोषण संबंधी टिप्स साझा किए हैं।

इस बारे में भूमि ने कहा, “मैंने हमेशा एक संतुलित जीवनशैली को अपनाने का प्रयास किया है, साथ ही इस बात पर विश्वास करती हूं कि जो भी हम खाते हैं उसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य और फिटनेस पर पड़ता है। यह लॉकडाउन हम सभी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसकी वजह से हमारी दिनचर्या और मौजूदा हालात बदल गए हैं, इसके अलावा यह हमारे दिमाग पर भी असर डाल रहा है, जिससे हमारा आहार और पोषण दोनों बड़े पैमाने पर प्रभावित हो सकते हैं।”


अभिनेत्री ने आगे कहा, “हम जो भी खाते हैं, वह ज्यादातर इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसा महसूस कर रहे हैं। ये आपस में जुड़ा हुआ है और यह ज्यादातर भावना पर आधारित है। यह स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ी समस्याओं को पैदा करेगा और मैं कोविड-19 के माध्यम से अपनी पोषण यात्रा को सभी के साथ साझा करना चाहती हूं और मुझे आशा है कि लोगों के लिए यह फायदेमंद साबित होगा।

अभिनेत्री ने पोषण युक्त आहार के साथ ही अपनी एक खास दिनचर्या का पालन करती हैं। अपने फिट शरीर के लिए वह अपने पोषण विशेषज्ञ डॉ. सिद्धांत को श्रेय देती हैं। सभी के साथ उस दिनचर्या को साझा करने के लिए अभिनेत्री उनके साथ एक लाइव चैट करेंगी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)