बीएस-6 के साथ ऑटो इंडस्ट्री की आगे की राह कठिन : सियाम

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के अध्यक्ष राजन वढेरा ने बुधवार को कहा कि बीएस-4 उत्सर्जन नियमों से बीएस-6 में होने वाले परिवर्तनों की वजह से भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की आगे की राह ‘कठिन’ है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के ऑटो रिटेल कॉनक्लेव 2019 में उन्होंने कहा कि भले ही उद्योग बिक्री की मंदी का सामना कर रहा है, लेकिन ओईएम अपने प्रस्ताव को उन्नत करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है।


उद्योग को आगे बीएस-6 मानदंडों को लागू करने पर एक बार भी बिक्री में सुस्ती आने की आशंका है। इस मानदंड से कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

मौजूदा समय में यह सेक्टर मंदी का सामना कर रहा है। इसके कई कारण हैं, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व तरलता की कमी शामिल है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)