बिग बॉस 10 के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम का निधन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। बिग बॉस 10 के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम का बुधवार सुबह देहांत हो गया। वह 63 साल के थे। गाजियाबाद स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

तीन महीने पहले उन्हें कोरोना हो गया था। उसके बाद से वह कई तरह की शारीरिक परेशानियां झेल रहे थे। उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था।


कोविड के कारण वह बहुत कमजोर हो गए थे। कुछ दिन पहले उन्हें (पैरालिसिस) लकवा हो गया था, जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ती चली गई।

स्वामी ओम के मित्र मुकेश जैन के बेटे ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में उनकी मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ओम की मौत पैरालिसिस के कारण हुई।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले पॉपुलर टीवी शो के सीजन 10 में स्वामी ओम काफी विवादों में रहे थे। अपने हाउसमेट पर पेशाब फेंकने के कारण उन्हें शो से निकाल दिया गया था।


–आईएएनएस

एसआरएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)