बिगबॉस 14: ओमंग कुमार के लिए इस घर को डिजाइन करना क्यों है कठिन

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस) ‘बिग बॉस 14’ जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार ने बताया है कि उन्होंने महामारी के बीच नए सीजन के लिए सेट को कैसे तैयार किया है।

ओमंग ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हमारे लिए ‘बिग बॉस’ के घर को नए सिरे से तैयार करना उस समय आसान नहीं था, जब लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद था। सीमित संख्या में मजदूर उपलब्ध थे। उनमें से ज्यादातर अपने गांव गए हुए थे। दुकानें बंद थीं। ऑनलाइन डिलीवरी काम नहीं कर रही थी। हम विदेश से कुछ भी आयात नहीं कर सकते थे।”


उन्होंने आगे कहा, “सौभाग्य से कुछ दुकानदारों ने सहमति व्यक्त की और विशेष रूप से हमारे लिए अपने स्टोर खोले, क्योंकि हमें थोक में खरीदारी करनी थी। मजदूरों को हर समय मास्क पहनना पड़ता था। यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने इसे दूर कर दिया। अब हम कह सकते हैं जब कोई काम नहीं कर रहा था, हम कर रहे थे।”

घर को फिर से डिजाइन करने के लिए ओमंग और टीम को 45 से 50 दिनों का समय लगा। इसकी थीम फ्यूचरिस्टिक है।

इस साल, घर के अंदर एक मॉल, एक स्पा और एक थिएटर भी है।


ओमंग ने कहा, “देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी लोग अपने घरों में कैद थे। लोग बाहर नहीं जा सकते थे, न बाहर का खा सकते थे और न खरीदारी कर सकते थे। वे अपने पसंदीदा स्थानों की यात्रा भी नहीं कर सकते थे। लॉकडाउन के माध्यम से लोगों ने कुछ गतिविधियों को याद किया। इसलिए, हमने घर के अंदर एक थिएटर, एक मॉल और एक स्पा बनाया। प्रतियोगियों को इन सभी सुविधाओं के लिए टास्क या कुछ और जीतकर हासिल करना होगा।”

थीम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस बार सिल्वर के शेड्स के साथ प्रयोग करने की कोशिश की है।

उन्होंने आगे कहा, “लॉन क्षेत्र में दो रोबोट के आकार के कुत्ते हैं। दीवारें मेटैलिक हैं। अब लिविंग रूम में चमकदार चांदी के रंग का सोफा है। लेकिन, मैंने बेडरूम के क्षेत्र को रंगीन और फंकी रखा है।”

दिग्गज बॉलीवुड प्रोडक्शन डिजाइनर, जिन्होंने ‘मैरी कॉम’, ‘भूमि’, ‘सरबजीत’ और ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ जैसी फिल्मों के निर्देशन में भी हाथ आजमाया है, उन्होंने ‘बिग बॉस’ के साथ अपने लंबे जुड़ाव के बारे में भी बताया है।

उन्होंने कहा, “‘बिग बॉस’ एक परिवार की तरह है। वनिता (उनकी पत्नी) और मुझे हर साल सेट को सजाना बहुत पसंद है। हम ‘बिग बॉस’ को अपने घर की तरह मानते हैं। जब घर में आए लोग इसका ख्याल नहीं रखते हैं या संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो यह हमें बहुत परेशान करता है।”

‘बिग बॉस 14’ 3 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)