बिहार : हथियार तस्करी के आरोप में दंपति गिरफ्तार, हथियार बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंगेर, 31 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियार तस्करी के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक डॉ़ गौरव मंगला ने बुधवार को बताया, “पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कासिम बाजार के बिंदबारा शर्मा टोला से हथियारों की तस्करी हो रही है। इसी सूचना के आधार पर मंगलवार शाम पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार की तस्करी कर रहे दीपक मंडल और उसकी पत्नी सीमा देवी को गिरफ्तार किया।”

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दंपति के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, कार्बाइन की दो मैगजीन और 30 कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दंपति से पूछताछ की जा रही है तथा यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग अवैध हथियारों की आपूर्ति कहां करते थे।


उल्लेखनीय है कि मुंगेर अवैध हथियारों के व्यापार के लिए पूरे देश में चर्चित है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)